बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को हाल ही में धमकी मिली है। सलमान के घर के बार मिले एक पत्र में कहा गया कि सलमान का भी वही हाल होगा जो मूसेवाला का हुआ। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सलमान के फैंस के बीच भी उनकी फिक्र बढ़ गई है। एक तरफ मुंबई पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तो दूसरी ओर सलमान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के कारण वह व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग हाल में शुरू हुआ थी, हालांकि उनकी फिल्म का टाइटल बदलने की भी जानकारी मिल रही है। सलमान खान के जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात फैंस के बीच चर्चा में रहती है। सलमान खान इंडस्ट्री के बड़े सुपर स्टार हैं, जिनकी फिल्मों के साथ ही लाइफस्टाइल के भी फैंस दीवाने हैं। सलमान खान एक्टिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वालें अभिनेता हैं, वहीं चैरिटी के मामले में भी सलमान इंडस्ट्री में मशहूर हैं। चलिए जानते हैं सलमान खान की नेटवर्थ, कमाई और लाइफस्टाइल के बारे में।
सलमान खान एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर सलीम खान के बेटे हैं। बचपन से वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। सलमान मुंबई के रहने वाले हैं। मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट नाम का सलमान खान का आलीशान बंगला है। सलमान अपने परिवार के साथ गैलेक्सी में रहते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट किसी महल से कम नहीं हैं। खूबसूरत ड्राइंग रूम, सबकी सुविधा के मुताबिक, आलीशान कमरे, स्विमिंग पूल और एक बड़ी सी बालकनी, जहां से सलमान अपने फैंस को देखते हैं। वैसे गैलेक्सी के अलावा सलमान के पास एक फाइव बीएचके बंगला भी है। उनका पनवेल में एक फार्म हाउस बना है, जहां वह अक्सर जाया करते हैं। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ में भी सलमान खान की प्रॉपर्टीज हैं।
इंडस्ट्री के सुल्तान रियल लाइफ में भी किसी सुल्तान की तरह की रहते हैं। उनके पास लग्जरी और दुनिया की सबसे महंगी ब्रांड की कारें हैं। सलमान के कार कलेक्शन में ऑडी, बैंटले, रोल्स रॉयल और मर्सिडीज जैसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
एक्टर सलमान खान ने एक्टिंग के दम पर अच्छा खासा बैंक बैलेंस बना लिया है। सलमान फिल्मों, बिग बाॅस, ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। एक फिल्म के लिए सलमान लगभग 60 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, जो बॉलीवुड में सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में उन्हें शामिल करता है। इसके अलावा सलमान को रियलिटी शो बिग बाॅस में देखा जाता रहा है। सलमान ने बिग बॉस 15 के लिए 350 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। सलमान ब्रांड प्रमोशन, निवेश और सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई करते हैं। उनका खुद का बीइंग ह्यूमन ब्रांड भी है। अन्य कई ब्रांड के सलमान ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसके लिए वह 8-10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
बजरंगी भाईजान कहें या सुल्तान, राधे कहें या प्रेम, हर किरदार से दर्शकों के दिल पर छा जाने वाले सलमान खान इंडस्ट्री में सबसे अधिक चार्ज करने वाले अभिनेता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 360 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में सलमान खान 2304 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं।