ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
विंध्याचल श्री विंध्य पंडा समाज चुनाव को लेकर तीर्थ पुरोहित व अपना दल के नेता लव कुमार दुबे ने भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी जी को पत्रक दे अतिशीघ्र चुनाव कराने की मांग की
*विंध्याचल पत्रकारों ने अपना दल के नेता लव कुमार दुबे जी से जब यह सवाल किया कि आप अपने पार्टी में श्री विंध्य पंडा समाज के चुनाव के मुद्दे को अभी तक क्यों नहीं ले गए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारी पार्टी भाजपा गठबंधन के रूप में कार्य कर रही हैं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में हम सब के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनहित में कार्य करना हम सभी का दायित्व वह जिम्मेदारी बनता है जिसका निर्वाह भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी बखूबी कर रहे हैं इसलिए गार्जियन के रूप आदरणीय मिश्रा जी को पत्रक दे चुनाव कराने की बात रखी गई उनके द्वारा त्वरित संज्ञान में ले जिला अधिकारी मिर्जापुर को निर्देशित किया गया की संवैधानिक तरीके से श्री विंध्य पंडा समाज का चुनाव कराया जाए यही बात श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष द्वारा भी आश्वासन दे चुनाव कराने की बात कही गई है जो की मंदिर प्रांगण में आम सभा बुलाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है चुनाव बहुत बड़ी मुद्दा हम सबके बीच में नहीं होना चाहिए चुनाव कर करा जनहित में कार्य कर उत्तर प्रदेश शासन व हमारी पार्टी के विश्वास प्रबल शिखर की ऊंचाइयों पर इसी तरह खड़ा हो जन वादों पर खरा उतरने का काम इसी तरह करती रहेगी*
*विंध्याचल सैकड़ो की संख्या में सर्व समाज के लोगों को लेकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी के कार्यालय पहुंच कर युवा तीर्थ पुरोहित अपना दल के नेता लव कुमार दुबे जी द्वारा पंडा समाज चुनाव कराने को लेकर पत्रक दिया गया पत्रक मिलते ही त्वरित संज्ञान में ले चुनाव कराने की बात जिला अधिकारी से नगर विधायक द्वारा किया गया इसको देख समस्त लोगों ने दुबे जी के साथ नगर विधायक का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया साथ में रहे विश्व हिंदू परिषद के नेता दीनानाथ मिश्रा ,गुड्डू शुक्ला ,नील मणि मिश्रा ,शैलेश जयसवाल ,गुड्डू भट्ट ,रमन त्रिपाठी गोलू भट्ट ,मुन्न वर्मा , पप्पू त्रिपाठी,जय पटेल , रोहित पटेल ,राजकुमार, पाल ,बबलू पाल,संगम लाल त्रिपाठी ,विजय द्विवेदी उपस्थित रहे।