स्टेट हेड प्रियांशु मिश्रा
फतेहपुर बाराबंकी: मनरेगा योजना के तहत ग्राम प्रधान सचिव खंड विकास अधिकारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार। इंटरनेट के जरिए मनरेगा मजदूरों की लिस्ट निकाली तो भारी अनियमितिता सामने देखने को मिली अब वह प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन कुछ कार्यवाही करने के तैयार नहीं बल्कि पड़ताल कर खबर को प्रकाशित करने स्थानीय एक पत्रकार को भारी पड़ गया।गौरतलब हो नरेगा (महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट) योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई दिखाई देती है। फतेहपुर ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में जामकर भ्रष्टाचार करने और कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। इस भ्रष्टाचार की पड़ताल कर ख़बर को प्रकाशित करने वाले स्थानीय पत्रकार नीरज शर्मा को भारी पड़ गया फतेहपुर ब्लॉक के गंगौली ग्राम पंचायत में मांट तालाब की खुदाई में ऑनलाइन 102 मजदूरों की जगह दो-तीन मजदूर मौके पर आए मिले। वहां पर तैनात महिला मेट शान्ती देवी पत्नी अंकित कुमार नि० ग्राम गंगौली कोतवाली फतेहपुर के द्वारा मानने और फर्जी तरीक़े से हरिजन एक्ट एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा दर्ज होने के बाद स्थानीय सभी पत्रकारों में काफ़ी रोष व्याप्त है। वहीं पत्रकार नीरज शर्मा का कहना हैं महिला मेट के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और अपने पति के साथ इकठ्ठा हो कर हमें और हमारे कैमरामैन को मौके पर बंधक बना कर माइक आईडी ईकार्ड और मोबाइल,बाइक सहित लूटने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की महिला और महिला के पति ने किया जिसके बाद 112 को बुलाने पर पुलिस कर्मियों ने महिला और स्थानीय ग्रामीणों के चुंगल से आज़ाद कराया। लोकतन्त्र के चौथा स्तंभ ख़तरे में कब करेंगे जिम्मेदारों पर कार्यवाही।
यदि स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता आप करना चहते हैं तो अपने दिमाग से बिल्कुल ही निकाल दीजिए कि निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर पत्रकारिता कर सकेंगे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के फतेहपुर ब्लॉक में कर सकेंगे आपको ग्राउंड पर भ्रष्टाचार की खबर लिखने से पहले जेल जाने की तैयारी कर ले भ्रष्ट प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी हो या अन्य विभागों में तैनात कर्मचारी आपके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जबरदस्ती जेल भेजवा देगे। आप कुछ नहीं कर सकते।