मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने कोन विकास खण्ड के ग्राम हरसिंघपुर व तिलठी में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत भ्रमण कर किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता

मीरजापुर 11 अगस्त 2024- मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड कोन के ग्रात हरसिंघपुर व तिलठी में भ्रमण कर सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य की तैयारियों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा नदी के किनारे के गांव को विशेष निगरानी रखी जाए तथा आकस्मिक स्थिति से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का प्रबन्ध पहले से ही सुनिश्चित किया जाए ताकि यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो उससे लोगो का बचाव किया जा सकें। उन्होने बाढ़ से बचाव के लिए प्रत्येक बिन्दुआंे पर की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लेेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पचात मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने तिलठी के जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत चैकी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा की गयी तैयारियों व रक्षा हेतु रखे गए सामानों/उपकरणो का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गांव व कृषि फसल बाढ़ से प्रभावित नही हैे।ं
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल तिलठी के निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल को बवनाने एवं पुराने क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कराकर एक बड़ा हाल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव के अलावा सम्बन्धित ब्लाक व राजस्व विभाग के कर्मी उपस्थित रहें।