ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
मीरजापुर।मीरजापुर विकास खंड सिटी के चिंदलिख गहरवार ग्राम में प्राचीन हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने विधिवत मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।बता दे एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने ग्रामवासियों की मांग पर पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा था।उन्ही के प्रयासों से ग्राम में हनुमान मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का टेंडर जारी किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 77 लाख रुपए जारी किया गया है।जिसमे सत्संग हाल,इंटरलॉकिंग रोड,सोलर लाइट,वाटर कूलर,शौचालय आदि का कार्य प्रस्तावित है। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड इकाई द्वारा इस कार्य को पूरा किया जायेगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रताप मौर्या,प.हरिश्चंद दुबे,सुजीत सिंह,देवेंद्र बहादुर सिंह,पंचराज सिंह,चंदन सिंह,विशाल सिंह,राकेश दुबे,अमर यादव,मन्नू पाण्डेय,शिशु दुबे,सहायक परियोजना प्रबंधक सुरजीत सिंह,अवर अभियंता अवधेश कुमार,राजेश मिश्रा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।