टीसी सर के आदेश एवं आरटीओ ई राजेश वर्मा के नेतृत्व में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान

  • दिनांक 14.09.24 को टीसी सर के आदेश एवं आरटीओ ई राजेश वर्मा के नेतृत्व में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चालक 17 वाहन जब्त ईडब्ल्यूएम 13 वाहन चालान किया गया ।
    अभियोग…अधिभार /
    टैक्स फिटनेस परमिट एवं विभिन्न धराओ में कार्यवाही की गई। विशेष रूप से ट्रैक्टरों पर भी काम शुरू हो गया।
    थाना गैपुरा चौकी, लालगंज, मड़िहान, अदलहाट,अहरौरा, कजराहट चौकी क्षेत्र में कार्यवाही की गई।

एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि जुर्माना लगभग 6.17 लाख रूपये लगाया गया
पीटीओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, कन्हैया गुप्ता, महेंद्र पांडे साथ रहे।