ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
मिर्ज़ापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गली में मंगलवार की दोपहर में दर्शन पूजन करने आए शिलिगुड़ी असम से आये श्रद्धालु के साथ दो युवकों ने लूटपाट करने का प्रयास किया जिसके बाद श्रद्दालु किसी तरह से भाग कर संतोष केसरवानी मकान पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के पास पहुँचा जहां स्थानीय और होमगार्ड की मदद से युवकों को पकड़ा गया । धीरेंद्र गणेश निवासी शिलुगुड़ी असम ने बताया कि वो अपने दो साथियों के साथ मां का दर्शन पूजन करने आये थे। स्टेट बैंक चौराहे पर चाय पीने आये और वही दो युवक श्रद्धालु के पास आकर बातचीत करने लगे जैसे ही श्रद्धालु गली में घुसकर स्टेशन जाने लगे । दो युवकों ने लूटपाट की कोशिश करने लगे मोबाइल, पैसा, माला इत्यादि छीनने की कोशिश की तो । श्रद्धालु किसी तरह से छुड़ा कर भाग कर एक मकान पर डयूटी दे रहे होमगार्ड के पास पहुँचा जहां कुछ स्थानीय लोगों एवं होमगार्ड की मदद से पकड़ कर धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय व कांस्टेबल जठा शंकर यादव सूचना दी गई पकड़े गए लूट-पाट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर पहुंचे जहां दोनों युवक नशे की हालत में भी थे, आरोपी अकोढ़ी गाँव निवासी बताएं जा रहे हैं।