
विंध्याचल धाम पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,अखिलेश यादव के माफिया-मठाधीश वाले बयान को लेकर निशाना साधा कहा जब भी योगी सरकार किसी माफिया गुंडो पर कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है,इसलिए गुंडा और माफिया को अलग तरीके से कर रहे परिभाषित,साधु संतों और संस्कृति के परंपराओं से समाजवादी का दूर-दूर से नहीं है नाता, जब भी मौका मिलता है साधु संतों को अपमानित करने का करते हैं काम
अखिलेश यादव के माफिया-मठाधीश वाले बयान पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी नेता और मंत्री एक के बाद एक अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. अब मिर्जापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा नेता के बयान पर पटलवार किया है. कहा समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में गुंडा और माफिया को अलग तरीके से परिभाषित करने का काम किया है.जो अखिलेश को परेशानी है उसको हम लोग और जनता समझ रही है.जब कभी भी योगी सरकार ने किसी भी गुंडा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है तो सबसे पहले पेट में दर्द समाजवादियों को होता है ,क्योंकि गुंडा माफिया पैदा करना उनका संरक्षण करना, पालन पोषण करना, इनको मजबूत बनाना उसको खड़ा करना समाजवादी पार्टी का स्वभाव में है. आज भारतीय जनता पार्टी माफिया के खिलाफ काम कर रही है तो समाजवादियों को स्वाभाविक है परेशनी होगी. देश के साधु संतों और संस्कृति के परंपराओं से समाजवादी का दूर-दूर से नाता नहीं है जब भी मौका मिलता है साधु संतों को अपमानित करने का काम करते हैं इनका पुराना फैशन है.साथ ही कहा उत्तर प्रदेश में कानून राज्य स्थापित करने के लिए किसी भी सीमा पर जाना पड़े वह भारतीय जनता पार्टी जाएगी किसी के पेट में दर्द हो या किसी के सर में इसकी परवाह भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं करती.।