ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
आज दिनांक 12/08/2024 को सुबह 7.30 पर गाँधीघाट नई बस्ती में हुई बड़ी घटना। जिसमें एक नन्हे बालक को स्कूल वाहन से लगा धक्का मौके पर वाहन को बहुत तेजी के साथ भगाते हुवे ड्राइवर हुआ फरार। मौके पर नन्हे बालक जिसका नाम अंश विश्वकर्मा उम्र लगभग 9 वर्ष है पिता रूपेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ (सोनू ) हैं। जिसका पता वीरमुआ, नई बस्ती, नकहरा रोड़ हैं । बालक को तत्काल मुहल्ले के स्थानीय लोगो ने उठाया मगर वो उठ नही पाया ,इस स्थिति को ध्यान में रखते हुवे स्थानीय ग्रामीण लोगो ने उनके परिजनों को घर से बुलाया तत्पश्चात स्थानीय लोगो व परिवार के परिजनो के साथ जिला अस्पताल में बाईक के द्वारा ले कर पहुँचे वहा के डॉक्टरों ने मामला गंभीर बताया , उन्होंने जवाब देते हुवे कहा तत्काल वाराणसी बी.एच्.यू. ट्रामा सेंटर में ले कर जाए क्यों कि बालक की स्थियी बहुत नाजुक है ।परिजनों ने तत्काल बिना देर किए बालक को सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा वाराणसी ले जा रहे थे। बी.एच्.यू.ट्रामा सेंटर पहुँचने से पहले ही बालक की मृत्यु हो गयी, फिर भी परिजनों ने खुद की संतुष्टि के लिए वाराणसी बी.एच्.यू.ट्रामा सेंटर ले कर पहुँचे वहा पर वहा के डॉक्टरों के द्वारा जांच के उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच के समय में लगभग 3 से 4 घंटे लग गए, उस बीच में गांव के अंदर इस वारदात की घटना आग की तरह फैल चुकी थी। ग्रामीणवासियो में गुस्सा आक्रोश देखने को मिला सभी ने तय किया कि जब स्कूल वाहन बच्चों को घर वापस छोड़ने आएगा तो वाहन चालक को पकड़ा जाएगा ,ग्रामीण लोगो ने इस योजना को बनाते हुवे कई जगहों पर भारी संख्या में छुप कर वाहन के इंतजार में बैठे हुवे थे ।वाहन वापस मुहल्ले में आया और स्कूल के बच्चो को उनके घर छोड़ने के बाद वापस लौटते समय ग्रामीणवासियो और परिजनों ने बीच रास्ते मे ही वाहन चालक और वाहन को धर दबोचा। वाहन चालक से पूछ ताछ के दौरान पता चला कि वह वाहन St.B.B.L. shikshan sansthan टन्डन पूरी कालोनी बथुआ मिर्ज़ापुर का वाहन हैं। वाहन संख्या UP63AT4024 हैं। ड्राईवर ने अपना नाम हबीज़ खान पुत्र राशिद खान बताया जिसका पता कंतित विंध्याचल हैं। स्थानीय लोगो से उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद बालक के चाचा ने 112 नंबर पर फोन करके सारी सूचना दर्ज कराई , उसके पहले स्थानीय लोगो ने देहात कोतवाली में भी मौखिक सूचना दे चुके थे। कुछ पल बीतते ही पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आ पहुँची और ग्रामीणवासियो ने व उनके परिजनों ने उस ड्राइवर को उसके वाहन के साथ ससुरक्षित सौंप दिया।तब तक वाराणसी से मृत बालक को ले कर प्राईवेट एम्बुलेंस के द्वारा जिसका गाड़ी संख्याBR0207680 से वापस आ गए। पुलिस प्रशासन के द्वारा बालक के पिता से ये कहा गया कि हम वाहन चालक को व वाहन को ले कर देहात कोतवाली पहुँच रहे है आप सभी भी वहाँ पहुँचे , बालक के पिता व स्थानीय लोगो के साथ देहात कोतवाली थाना अध्यक्ष के सामने पहुचे वहा पर बालक के पिता के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया स्थानीय लोगो में अब शांति व्यवस्था कायम है।