पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2024 को उप-निरीक्षक अजय कुमार औझा मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी दिलशाद उर्फ पेन्टर पुत्र दिलावर निवासी भटवा की पोखरी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2024 को उप-निरीक्षक शिवानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी होरीलाल पुत्र पुरूषोत्तम निवासी ग्राम सिन्धौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2024 को उप-निरीक्षक धन्नजय कुमार व उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी 1.शिवचन्दर पाल पुत्र शोभनाथ पाल निवासी राहकला थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर व 2. राजेश पुत्र शोभनाथ विश्वकर्मा निवासी गोहिया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2024 को उप-निरीक्षक विजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 05 नफर वारंटी 1.नन्की देवी पत्नी राजेश पाल व 2. पिंकी पाल पुत्र राजेश पाल निवासीगण बहुती थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 3. राजमनी पुत्र मुकाली, 4. हीरा मनी पुत्र मुकाली व 5. जनगत राम उर्फ जगत नारायण पुत्र मुकाली निवासीगण बहुती थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2024 को उप-निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1. झंझाटी पुत्र लीहोर व 2. सुद्दन पुत्र रामचरन निवासीगण केवटावीर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-05
थाना कछवां-01
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-02
थाना लालगंज-03