ब्यूरो चीफ श्याम जी गुप्ता
आपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत 04 नाबालिक बच्चों को रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क मिर्जापुर को सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में
दिनांक 06.09.2024 को सहा. उप नि0 अखिलेश कुमार तिवारी मिर्जापुर स्टेशन पर गस्त में मौजूद थे साथ में रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क मिर्जापुर के सुपरवाईजर आयुष्मान भव चौधरी समय लगभग 11.30 बजे प्लेटफार्म नम्बर 02- 03 के हावड़ा एंड इंस्टॉल के पास 04 नाबालिक बच्चे बेंच पर बैठे मिले। शकवश संयुक्त रूप से सहानुभूतिपुर्वक पूछ ताछ करने पर सभी ने अपने को क्रमश पड़रिया कला जिला मिर्जापुर, मूर्तियां कलवारी जिला सोनभद्र, मतवार जिला मिर्जापुर, दाती बंधवा जिला मिर्जापुर का निवासी बताया तथा बताया कि वह लोग घर से भाग कर विंध्याचल जा रहे थे जिन्हें समझा बुझा कर नाबालिग लड़कों कोे सुपुर्दगीनामा के तहत सहा0 उप निरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी द्वारा समक्ष गवाह ठीक ठाक फोटोग्राफी के साथ रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क के आयुष्मान भव चौधरी को सुपुर्द किया गया।
सभी की उम्र 8 से 11 वर्ष के मध्य थी।