कमिश्नर ने 53 ARTO की सैलरी रोकी !!
उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त IAS चंद्रभूषण सिंह ने 53 जिलों के ARTO अफ़सरो की सितम्बर महीने की सैलरी रोकने का निर्देश जारी कर दिया है इन सभी ARTO पर इल्ज़ाम यह है कि यह सरकार से हर महीने सैलरी लेते है लेकिन सरकार के दिये गये निर्धारित आंकड़ों के हिसाब से शमन शुक्ल वसूलने में काफ़ी पीछे थे जिससे हर महीने सरकारी ख़ज़ाने को वित्तीय नुकसान पहुँच रहा था जिसके चलते कमिश्नर परिवहन ने सभी ARTO की जारी होने वाली मंथली सेलरी रोकने का हुक्म दिया है !!